29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के अभियंता प्रमुख पद के कई दावेदार

31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्त होंगे प्रभारी अभियंता प्रमुख डीडी शर्मावरीय संवाददाता, रांचीपेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख डीडी शर्मा 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इनके सेवानिवृत्ति से पहले नये अभियंता प्रमुख के चयन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है. इस पद को लेकर मुख्य अभियंता स्तर के कई अभियंता […]

31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्त होंगे प्रभारी अभियंता प्रमुख डीडी शर्मावरीय संवाददाता, रांचीपेयजल और स्वच्छता विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख डीडी शर्मा 31 जनवरी 2015 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इनके सेवानिवृत्ति से पहले नये अभियंता प्रमुख के चयन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है. इस पद को लेकर मुख्य अभियंता स्तर के कई अभियंता दावेदार हैं. वरीयता के क्रम में पीके सिन्हा, राम विलास सिन्हा, बीके वर्मा, रमेश कुमार, मार्टिन खलखो और हीरा लाल प्रसाद और अन्य प्रमुख हैं. ये सभी मुख्य अभियंता पद के अधिकारी हैं. जानकारी के अनुसार सबसे ऊपर 1980 बैच के पीके सिन्हा का नाम है. फिलहाल ये नगर विकास विभाग में ज्यूडको में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त हैं.1986 बैच के अधिकारियों में राम विलास सिन्हा, बीके वर्मा और रमेश कुमार का नाम शामिल है. ये तीनों अधिकारी क्रमश: मुख्य अभियंता (मुख्यालय), मुख्य अभियंता (सीडीओ) और मुख्य अभियंता (पीएमयू) के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति श्रेणी में मार्टिन खलखो का नाम भी सामने आ रहा है. ये 1987 बैच के अधिकारी हैं. इसी बैच से हीरा लाल प्रसाद भी हैं. दोनों क्षेत्रीय मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. नियमों के अनुसार किसी भी अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के कैलेंडर वर्ष में ही उनकी जगह पदस्थापित होनेवाले अधिकारी का चयन करना होता है. विभागीय अधिकारियों के सामने यह परेशानी भी है कि पीके सिन्हा जून 2015 और मार्टिन खलखो सितंबर 2015 में सेवानिवृत्त होंगे. ऐसे में अभियंता प्रमुख के पद पर योग्य उम्मीदवार का चयन भी विभागीय अधिकारियों के लिए कठिन हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें