21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस मेला में फैशन शो की धूम

फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला मध्य विद्यालय मैदान, सामलौंग में में आयोजित क्रिसमस मेले के समापन दिवस पर फैशन शो व क्रिसमस गीतों की धूम रही. आइआइसीसी के विद्यार्थियों के शो को लोगों ने काफी पसंद किया. हिंदी, सादरी व अंगरेजी क्रिसमस गीतों पर भी बच्चे और युवा खूब नाचे. मुख्य अतिथि, हटिया डीएसपी […]

फोटो सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला मध्य विद्यालय मैदान, सामलौंग में में आयोजित क्रिसमस मेले के समापन दिवस पर फैशन शो व क्रिसमस गीतों की धूम रही. आइआइसीसी के विद्यार्थियों के शो को लोगों ने काफी पसंद किया. हिंदी, सादरी व अंगरेजी क्रिसमस गीतों पर भी बच्चे और युवा खूब नाचे. मुख्य अतिथि, हटिया डीएसपी निशा मुरमू मौजूद थीं. छह दिवसीय मेले में लोगों की अच्छी भीड़ जुटी. इसमें फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, लजीज व्यंजन और गेम्स के 40 स्टॉल लगाये गये थे. आयोजन में ब्रदर सन्नी डाहंगा, सालेम डाहंगा, समीर खलखो, तरुण कुमार, राइसन टोप्पो, सतीश खलखो, शैलू डाहंगा, अभिषेक, जोसफ, नीरू, जीवन टोप्पो ने भागीदारी निभायी. मून इनक्लेव में क्रिसमस गैदरिंग रांची : मून इनक्लेव, लाल सिरमटोली में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में लोगों ने मिलजुल कर क्रिसमस के गीत गाये. क्रिसमस से जुड़े संदेश भी सुने. कार्यक्रम में सीआइएसएफ के कमांडेंट जीएसआर राजू, बाजू मिंज, उज्ज्वल मिंज, मनोज मिंज, विनय कुजूर, मनोज देमता, क्रिस्टोफर बाअ: आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें