रांची : सरकार के महत्वपूर्ण कार्यो पर विराम लग गया है. अब नये प्रस्ताव तैयार नहीं किये जा रहे हैं. इस संबंध में निर्देश भी दिया गया है. सरकार बनने तक केवल रूटीन काम ही होंगे. तबादले भी नहीं होंगे. केवल पूर्व में लिये गये फैसलों का आदेश निकलेगा. नौ जुलाई को हुए परामर्शी परिषद की बैठक के बाद अब कोई भी बड़ा फैसला नहीं लिया जायेगा.
राज्य के आला अफसरों से लेकर नीचे तक के कर्मी नयी सरकार का इंतजार कर रहे हैं. आला अफसरों ने भी अपने अधीनस्थ कर्मियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि अब कोई भी बड़ा काम नयी सरकार के आने पर ही होगा. इस निर्देश के बाद कई महत्वपूर्ण संचिकाएं रख दी गयी हैं.
अब ये संचिकाएं नये मुख्यमंत्री/मंत्रियों के समक्ष रखी जायेंगी. जानकारी के मुताबिक, पूर्व के सारे प्रस्ताव नौ जुलाई को परामर्शी परिषद की बैठक कर रखे गये थे. चूंकि ये प्रस्ताव पहले के थे, इसलिए इसे परामर्शी परिषद से पास करा लिया गया है.
सरकार को कुछ बड़े अफसरों के तबादले करने थे, लेकिन उसे भी रोक दिया गया है. योजनाओं व विभागों के कामों को लेकर होनेवाली उच्चस्तरीय बैठकें भी अब नयी सरकार के आने पर ही होगा.