रांचीः नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) की टीम ने मंगलवार को भी रांची कॉलेज के विभागों का निरीक्षण किया. टीम ने कॉलेज प्रबंधन को अपना कोष बढ़ाने का सुझाव दिया. सदस्यों ने कहा कि कोष बढ़ाने के लिए अगर फीस बढ़ाने की जरूरत पड़े, तो कॉलेज को इस दिशा में निर्णय लेना चाहिए.
पर्याप्त कोष होने से कॉलेज का विकास होगा. टीम में शामिल डॉ तपोधीर भट्टाचार्य, प्रो केजी नारायण व डॉ एएन मिश्र ने परीक्षा का डाटा बेस सेंटर व खेल मैदान की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली. टीम के साथ प्राचार्य डॉ यूसी मेहता व कन्वेनर डॉ एसके त्रिपाठी भी थे.