फोटो : 2 दशम फॉलफोटो : 3फोटो : 4 पिकनिक मनाते पर्यटकप्रसिद्घ पिकनिक स्पॉट है दशम फॉल144 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानीपर्यटक अपनी सुरक्षा का रखें ध्यानबुंडू. बुंडू अनुमंडल के पानसकाम गांव स्थित दशम फॉल इन दिनों सैलानियों को खूब लुभा रहा है. यहां 144 फीट की ऊंचाई से गिरने पानी के दृश्य को देखने के लिए सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं. वैसे तो पर्यटकों का तांता यहां सालों भर लगा रहता है, लेकिन दिसंबर से फरवरी माह तक पिकनिक मनाने वालों की संख्या यहां सर्वाधिक होती है. दशम फॉल मीठे व स्वच्छ पानी के लिए प्रसिद्घ तो है ही, यहां नवनिर्मित पार्क भी बच्चों को खूब लुभाता है. दशम फॉल में पर्यटकों को अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हालांकि पर्यटन विभाग द्वारा सुरक्षा के कई उपाय किये गये हैं. खतरनाक स्थलों को कंटीले तार से घेर दिया गया है और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय युवकों को तैनात किया गया है. दशम में मोबाइल नेटवर्क नहीं है. दुर्घटना होने पर 10 किमी दूर तैमारा (रांची-टाटा रोड पर)स्थित ओपी में संपर्क किया जा सकता है. यहां रात्रि विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं है. फॉल घूमने के बाद रात होने से पहले लौट जायें.कैसे पहुंचे : रांची से करीब 40 किमी की दूरी पर है दशम फॉल. फॉल तक यात्री बसें नहीं जाती है. पहले निजी वाहनों से रांची-टाटा मार्ग स्थित तैमारा पहुंचे. यहां से दाहिनी ओर पक्की सड़क होते हुए करीब 10 किमी दूरी तय कर दशम फॉल पहुंचा जा सकता है. यहां अल्पाहार के लिए छोटी-छोटी कई दुकानें हैं. पर्यटकों को खाने अथवा पिकनिक के लिए सामान स्वयं लेकर आना होता है.
पर्यटको ंको लुभा रहा है दशम फॉल
फोटो : 2 दशम फॉलफोटो : 3फोटो : 4 पिकनिक मनाते पर्यटकप्रसिद्घ पिकनिक स्पॉट है दशम फॉल144 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानीपर्यटक अपनी सुरक्षा का रखें ध्यानबुंडू. बुंडू अनुमंडल के पानसकाम गांव स्थित दशम फॉल इन दिनों सैलानियों को खूब लुभा रहा है. यहां 144 फीट की ऊंचाई से गिरने पानी के दृश्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement