17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत जानकारी से हुआ 2813 करोड़ का नुकसान

कैग ने सीए की की खिंचाईनयी दिल्ली. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने आयकर विभाग द्वारा अनुबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की खिंचाई की है. कैग ने कहा है कि सीए द्वारा कर के बारे में सही जानकारी नहीं देने की वजह से 367 मामलों में कर कम लगाया गया, जिससे विभाग को 2,813.11 करोड़ रुपये का […]

कैग ने सीए की की खिंचाईनयी दिल्ली. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने आयकर विभाग द्वारा अनुबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) की खिंचाई की है. कैग ने कहा है कि सीए द्वारा कर के बारे में सही जानकारी नहीं देने की वजह से 367 मामलों में कर कम लगाया गया, जिससे विभाग को 2,813.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. आधिकारिक लेखाकार की एक रपट में कहा गया, हमने पाया कि 367 मामलों में सीए ने पूरी और सही जानकारी नहीं दी जिससे 2,813.11 करोड़ रुपये की कर वसूली का नुकसान हुआ. इन मामलों में आकलन अधिकारी 102 रपटों और प्रमाणपत्रों में उपलब्ध सूचनाओं का उपयोग करने में नाकाम रहे, जिससे 1,310.05 करोड़ रुपए के कर का नुकसान हुआ. रपट में कहा गया, ‘हमने ऐसे 616 मामलों का भी पता लगाया जिनमें सीए ने छूट या रियायत लागू करने, धारा 115जेबी के तहत मुनाफे पर कर लगाने, प्रतिस्पर्धी मूल्य तय करने की प्रक्रिया अपनाने और प्रतिदिन 20,000 रुपये से अधिक के नकदी भुगतान की सूचना देने में गलती की.’ रपट में 2010-11 से लेकर 2012-13 और लेखापरीक्षा होने तक की अवधि का आकलन किया गया है. रपट में कहा गया ‘हमने पाया कि 2013-14 के लिए 18.87 प्रतिशत सीए (12,435 सीए) ने आइसीएआइ द्वारा नियत संख्या के मुकाबले अधिक कर लेखापरीक्षा रपट जारी किये. हमें ऐसे मामलों का भी पता चला जिनमें सीए ने अपनी सदस्यता संख्या का जिक्र नहीं किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें