रांची: इंडिगो की रांची से विमान सेवा नौ अगस्त से शुरू होगी. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि एक साथ दो विमान सेवा शुरू होगी. सुबह में रांची-दिल्ली और शाम को मुंबई-पटना-रांची सेवा शुरू होगी. यह विमान 180 सीट का होगा.
विमान से जाने वाले यात्रियों को पुणो, हैदराबाद, बेंगलुरु और रायपुर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट दी जायेगी.
विमान सेवा शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी है. नये टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर काउंटर की साज-सज्जा का काम पूरा हो गया है. विमान सेवा शुरू करने के संदर्भ में अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. इस माह के अंत में रोड शो भी किया जायेगा.