18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु के सदृश्य बनने की प्रेरणा देता है क्रिसमस : बिशप बास्के

फोटो सुनील – एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंगसंवाददाता रांची एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बहूबाजार की क्रिसमस गैदरिंग में सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने कहा कि क्रिसमस हमें यीशु के सदृश्य बनने की प्रेरणा देता है. हमें सच्चे मसीही बनने की कोशिश करनी है. पूर्व मोडरेटर बिशप जेडजे तेरोम ने कहा कि यीशु […]

फोटो सुनील – एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंगसंवाददाता रांची एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बहूबाजार की क्रिसमस गैदरिंग में सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने कहा कि क्रिसमस हमें यीशु के सदृश्य बनने की प्रेरणा देता है. हमें सच्चे मसीही बनने की कोशिश करनी है. पूर्व मोडरेटर बिशप जेडजे तेरोम ने कहा कि यीशु व बिरसा मुंडा से प्रेरणा लें, जिन्होंने अपने लोगों की जीवन की रक्षा के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किये. बिशप तेरोम ने बचपन की क्रिसमस की स्मृतियां ताजी करते हुए बताया कि उन दिनों ढोल, नगाड़ों की थाप पर क्रिसमस कैरोल और नाच होते थे. चर्च शुरू होने तक चर्च परिसर में सभी नाचते रहते थे. इस अवसर पर गैदरिंग में शामिल सभी लोगों ने खड़े होकर एक साथ ‘ पास आओ विश्वासियों.., आज एक बालक जन्मा है..’ व अन्य कैरोेल गाये. छात्राओं ने भी कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. ‘ का बाजे ला बैतुलम गांवे.. और ‘मुबारक हो..’ गीत पर आकर्षक नृत्य किया. यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का मंचन भी किया. कार्यक्रम प्रस्ततु करने वालों में अलक,मनीषा, सुहानी, एंजलीना, प्रसन्ना, मोयलेना, अंजना, किंदा व अन्य छात्राएं शामिल थीं. मंच का संचालन शालिनी गुडि़या ने किया. कार्यक्रम में रेव्ह निर्मल समद, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह जोलजस कुजूर, रेव्ह एसपी लुगुन, रेव्ह विमल बारला, रेव्ह सामुएल नाग, प्राचार्या सेलिस अग्रवाल, फैकल्टी की सोनी अंजलि तिर्की, सुषमा कुजूर, उषा लकड़ा, नीलम लकड़ा, रेणुका मिंज, सोनाली कच्छप व अन्य मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें