विद्युत नियामक आयोग सलाहकार समिति की बैठकवरीय संवाददाता, रांची अब बिजली उपभोक्ता द्वारा जमा की गयी सिक्यूरिटी राशि पर भी ब्याज का भुगतान किया जायेगा. जल्द ही इस पर काम किया जायेगा. यह कहना है झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी केके वर्मा का. उन्होंने यह बात झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की बैठक में कही. श्री वर्मा ने कहा कि जनवरी 2015 से उपभोक्ता और अधिकारियों के बीच पुन: समन्वय स्थापित हो जायेगा. प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्या से रू-ब-रू होंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही उपभोक्ताओं के डाटा बेस तैयार कर लिया जायेगा. तब उपभोक्ताओं की जमा राशि पर ब्याज का भी प्रावधान किया जायेगा. झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी सुभाष सिंह ने कहा कि संचरण को मजबूत करने के लिए पीजीसीआइएल को 500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अगले तीन हफ्तों में और 50 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. अगले दो वर्षों में संचरण का काम पूरा हो जायेगा. बैठक में यह तय हुआ कि राज्य भर के उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए प्रभावशाली कदम उठायें जायेंगे. इसके पूर्व बैठक में पेशावर में बच्चों की निर्मम हत्या की भर्त्सना की गयी. समिति ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
बिजली उपभोक्ताओं की सिक्यूरिटी राशि पर ब्याज का भुगतान किया जायेगा : वर्मा
विद्युत नियामक आयोग सलाहकार समिति की बैठकवरीय संवाददाता, रांची अब बिजली उपभोक्ता द्वारा जमा की गयी सिक्यूरिटी राशि पर भी ब्याज का भुगतान किया जायेगा. जल्द ही इस पर काम किया जायेगा. यह कहना है झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी केके वर्मा का. उन्होंने यह बात झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement