फोटो है रूक्का डैम पिकनिक स्पोर्ट का .रूक्का डैम ओरमांझी ;रांची ;झारखंड .प्रखंड मुख्यालय से दूरी : 5 किमीजिला मुख्यालय से दूरी : 15 किमी निकटस्थ बस स्टैंड व दूरी : कांटा टोली व रातू रोड रांचीदोनों जगहों से उद्यान की दूरी करीब 15 किमी रेलवे स्टेशन व दूरी : रांची रेलवे स्टेशन, दूरी 18 किमीक्या है खास : हाल के वर्षों में यह जगह पिकनिक स्थल के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है. विभिन्न जगहों से लोग परिवार संग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. यहां पर चारो ओर शॉल के वृक्ष व दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखायी देता है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह व जनवरी माह में डैम किनारे काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं. बच्चों के लिए बगल में बड़ा मैदान भी है, जहां वे क्रिकेट व बैडमिंटन खेल सकते हैं. कैसे पहंुचे : डैम तक निजी वाहन व ऑटो द्वारा पहुंचा जा सकता है. रांची-रामगढ़ मार्ग से इरबा के समीप रूक्का मोड़ पहुंचे. यहां से ऑटो द्वारा रूक्का डैम पहुंचा जा सकता है. रूक्का मोड़ से डैम की दूरी करीब तीन किमी है. कहां ठहरें : रात्रि में यहां ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है.भोजन : यहां पर जलपान व भोजन की व्यवस्था नहीं है. स्वयं व्यवस्था कर ही सैलानियों को जाना होता है. कितना सुरक्षित : यह सुरक्षित जगह माना जाता है, लेकिन रात होने से पहले ही लौट आयें. निकटतम थाना ओमांझी है. थाना से डैम की दूरी करीब सात किमी है. यहां पर सभी कंपनी के सेलफोन की कनेक्टिविटी उत्तम है.
BREAKING NEWS
रूक्का डैम : बेहतर पिकनिक स्पॉट
फोटो है रूक्का डैम पिकनिक स्पोर्ट का .रूक्का डैम ओरमांझी ;रांची ;झारखंड .प्रखंड मुख्यालय से दूरी : 5 किमीजिला मुख्यालय से दूरी : 15 किमी निकटस्थ बस स्टैंड व दूरी : कांटा टोली व रातू रोड रांचीदोनों जगहों से उद्यान की दूरी करीब 15 किमी रेलवे स्टेशन व दूरी : रांची रेलवे स्टेशन, दूरी 18 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement