डीजल ऑटो का किराया भी महंगा, बसों के रूट भी तय
रांची : अब सिटी बसों में सफर करना महंगा हो गया है. पहले जहां इन बसों में सफर करने पर तीन रुपया न्यूनतम किराया लगता था. अब यह किराया पांच रुपये हो गया है. शहर के 45 अलग अलग स्टेशनों के लिए किराये में दो से पांच रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
उक्त आशय की जानकारी शनिवार को झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. श्री कुमार ने बताया कि पिछले तीन सालों में डीजल के मूल्य में काफी वृद्धि हुई है. परंतु बसों के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. जिसके कारण बसों के संचालन में घाटा उठाना पड़ता था.
डीजल ऑटो का भाड़ा 1 बढ़ेगा
रांची त्नप्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने सोमवार से डीजल ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है. महासंघ के दिनेश सोनी के अनुसार पहले लोकल भाड़ा चार रुपये तय था, लेकिन अब इसमें एक रुपये की वृद्धि कर दी गयी है.
इसके साथ ही राजधानी के छह ऑटो स्टैंड की निविदा रद्द करने पर महासंघ ने डीसी और नगर निगम के सीइओ को बधाई दी है. महासंघ के अनुसार स्टैंड पर चालकों से अवैध वसूली होती है. निविदा रद्द होने के बाद इस पर नियंत्रण लगेगा.