30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृष्टिबाधित खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करे सरकार

नेत्रहीन विद्यालय की प्राचार्य ने की मांगफोटो सुनील संवाददाता रांची नेत्रहीनों के वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा कर फाइनल जीतने वाली टीम के रांची के खिलाड़ी गोलू कुमार को सरकार अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की तरह प्रोत्साहित करे. उसके लिए प्रोत्साहन के दो शब्द पर्याप्त नहीं है. बुधवार को संत मिखाईल […]

नेत्रहीन विद्यालय की प्राचार्य ने की मांगफोटो सुनील संवाददाता रांची नेत्रहीनों के वर्ल्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा कर फाइनल जीतने वाली टीम के रांची के खिलाड़ी गोलू कुमार को सरकार अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों की तरह प्रोत्साहित करे. उसके लिए प्रोत्साहन के दो शब्द पर्याप्त नहीं है. बुधवार को संत मिखाईल नेत्रहीन विद्यालय में विद्यालय की प्राचार्या एमटीपी अग्रवाल, सचिव रेव्ह अरूण बरवा, सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी की स्कूल इंस्पेक्टर नीलिमा गुडि़या व वार्डेन राजकुमार नागवंशी ने ये बातें कहीं. गोलू कुमार ने केप टाउन, साउथ अफ्रीका में खेले गये चौथे वर्ल्ड कप क्रिकेट के हर मैच में विकेट लिया है. भारत ने यह चैंपियनशिप पहली बार जीती है. गोलू कुमार इस टीम का सबसे कम उम्र खिलाड़ी है.पढ़ाई के कारण मिला मुकाम: गोलूगोलू कुमार ने कहा कि पढ़ायी से जुड़ने के कारण ही उसे यह मुकाम हासिल हुआ है. दृढ़ निश्चय हो, तो दृष्टिहीनता बाधक नहीं बन सकती. वह पढ़ायी और खेलकूद को समान महत्व देता है. 16 फरवरी से उसकी जैक की परीक्षा है.प्रधानमंत्री ने किया है सम्मानित वर्ल्ड कप जीतने वाली इस टीम के हर खिलाड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच – पांच लाख रुपये का चेक दिया है. उन्होंने गोलू को झारखंड का दूसरा धोनी भी कहा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उसे शाबाशी दी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आश्वासन दिया है कि वे बीसीसीआई के समक्ष इस क्रिकेट टीम की बात रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें