21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस रोशनी, खुशी व प्रेम का उत्सव : डॉ नेलसन

फोटो सुनील – बेथेसदा बीएड कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग – पे्रम की शून्यता से ही आतंकवाद का जन्म संवाददाता, रांची बेथेसदा बीएड कॉलेज की क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य अतिथि डॉ नेलसन लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस रोशनी, खुशी व पे्रम का उत्सव है़ जब तक दुनिया में प्रेम नहीं होगा, तब तक परिस्थितियां बेहतर नहीं […]

फोटो सुनील – बेथेसदा बीएड कॉलेज में क्रिसमस गैदरिंग – पे्रम की शून्यता से ही आतंकवाद का जन्म संवाददाता, रांची बेथेसदा बीएड कॉलेज की क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य अतिथि डॉ नेलसन लकड़ा ने कहा कि क्रिसमस रोशनी, खुशी व पे्रम का उत्सव है़ जब तक दुनिया में प्रेम नहीं होगा, तब तक परिस्थितियां बेहतर नहीं हो सकतीं़ प्रेम की शून्यता ही आतंकवाद को जन्म देती है़ पाकिस्तान में तालिबानी हरकत इसी का परिणाम है़ यदि अपनी पत्नी, माता, नाते- रिश्तेदार और पड़ोसियों के प्रति भी हमारे हृदय में प्रेम नहीं, तो यह भी एक तरह का आतंकवाद है़ क्रिसमस हमें अच्छा इनसान बनने की चुनौती देता है़ छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमगैदरिंग में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ सुनीता, सिंचित, शाईनी, शालिनी, रश्मि, अंकिता, नोरमा, स्टेला, हेलेना व अन्य छात्राओं ने यीशु के जन्म से संबंधित घटनाओं को नेटिविटी प्ले के माध्यम से जीवंत किया़ खुशी व ग्रुप ने ‘नाचो रे गाओ रे गीत…,’ नेहा व गु्रप ने ‘कौन कोना में झाड़ू तारा…’ और एंजेल व ग्रुप ने ‘अंबा बगईचा…’ गीत पर आकर्षक नृत्य पेश किया़ मधुर व ग्रुप ने ‘शीत पानी झरै..’ और सुलोचना, पुष्पा व सोनी ने ‘वो काली रातें..’ गीत प्रस्तुत किया़ इसके बाद सभी ने ‘जिंगल बेल्स..’ गीत का आनंद लिया़ मंच का संचालन अंकिता व हेना ने किया़ समारोह में बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप याकूब सोरेंग, बिशप अमृत जय एक्का, एलियाजर टोपनो, सुकुजतन टोपनो, अटल खेस, प्राचार्या डॉ आशीषन तिड़ू, प्रो शोभा टुडू, शीला मिंज, अनुपमा हेमरोम, दीपशिखा बखला, उत्तरा रॉय, राकेश एक्का, माला एक्का, जेडी मिश्रा व अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें