21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बच्चे को मारी गयीं नौ गोलियां

हर गली से निकले जनाजेइसलामाबाद. मंगलवार की मनहूस सुबह पेशावर के आर्मी स्कूल में 132 बच्चों को गोलियों से भून दिया गया. जिन मां-बाप ने अपने प्यारों को खोया है वो उस मंगलवार की सुबह को कोस रहे हैं जब उनके बेटे-बेटियों ने स्कूल जाने से मना किया था. पेशावर के आर्मी स्कूल और डिग्री […]

हर गली से निकले जनाजेइसलामाबाद. मंगलवार की मनहूस सुबह पेशावर के आर्मी स्कूल में 132 बच्चों को गोलियों से भून दिया गया. जिन मां-बाप ने अपने प्यारों को खोया है वो उस मंगलवार की सुबह को कोस रहे हैं जब उनके बेटे-बेटियों ने स्कूल जाने से मना किया था. पेशावर के आर्मी स्कूल और डिग्री कॉलेज में मंगलवार को नौ तालिबान बंदूकधारी स्कूल में घुसकर हरेक कमरे में अंधाधुंध फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके. 1100 बच्चों के खून की होली खेलने के मंसूबे से आये ये आतंकवादी 141 की जान ली.अब माता-पिता अपने-अपने बच्चों के जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक करने में लगे हैं. खून में लथपथ एक बच्चे ने आतंकवादियों की निर्ममता का जिक्र कुछ इस तरह से किया. एक बच्चे को नौ गोलियां मारी गयीं. एक माता-पिता ने कहा, बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में आये थे. लेकिन उनका जनाजा ताबूत में गया. एक जनाजे से लौट रहे दूसरे शख्स ने कहा, हर गली से जनाजे निकल रहे हैं. हर तरफ मातम है. मायूसी है. चीखो पुकार है. हर गली में लाशें पहुंचीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें