आनंदमार्गरांची. प्राउटिष्ट यूनिवर्सल दिल्ली सेक्टर के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रउत उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन मंगलवार को किया गया. पिस्का मोड़ के निकट हेसल स्थित जागृति केंद्र में आनंदमार्ग के जेनरल सेक्रेटरी आचार्य चितस्वरूपानंद अवधूत ने इसका उदघाटन किया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर उन्होंने आनंदमार्ग के प्रणेता प्रभात रंजन सरकार के बताये मार्गों पर चलने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि सम्यक योजनाओं के अभाव में ही पलायन, विस्थापन, भुखमरी, बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होती है. इसका निराकरण प्रशिक्षण व सम्यक योजना से हो सकता है. हेहल स्थित मधुमंजूषा में आचार्य शांतात्मानंद अवधूत के निधन के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर दिया गया.आचार्य का निधनइधर, हेहल स्थित मधु मंजूषा में मंगलवार को दिन के एक बजे हृदय गति रुक जाने से आचार्य शांतात्मानंद अवधूत का निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर सुन कर बड़ी संख्या में आनंदमार्गी वहीं पहुंच गये. इसके बाद दिन के चार बजे हरमू मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर आचार्य चितस्वरूपानंद अवधूत, आचार्य अचिंतानंद अवधूत, आचार्य उमेश्वरानंद अवधूत, आचार्य परमानंद, आचार्य नित्यप्रेमानंद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पांच दिवसीय प्रउत उपयोगिता प्रशिक्षण शुरू
आनंदमार्गरांची. प्राउटिष्ट यूनिवर्सल दिल्ली सेक्टर के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रउत उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन मंगलवार को किया गया. पिस्का मोड़ के निकट हेसल स्थित जागृति केंद्र में आनंदमार्ग के जेनरल सेक्रेटरी आचार्य चितस्वरूपानंद अवधूत ने इसका उदघाटन किया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर उन्होंने आनंदमार्ग के प्रणेता प्रभात रंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement