21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतुसमुद्रम परियोजना के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश

नयी दिल्ली. ‘राम सेतु’ को नष्ट नहीं करने के रुख के अनुरूप भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार सेतुसमुद्रम जहाजरानी नहर परियोजना (एसएससीपी) के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश में है. जहाजरानी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम राम सेतु (एडम्स ब्रिज) को प्रभावित किये बगैर एसएससीपी के लिए पंबन जलमार्ग से वैकल्पिक रास्ते की […]

नयी दिल्ली. ‘राम सेतु’ को नष्ट नहीं करने के रुख के अनुरूप भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार सेतुसमुद्रम जहाजरानी नहर परियोजना (एसएससीपी) के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश में है. जहाजरानी मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम राम सेतु (एडम्स ब्रिज) को प्रभावित किये बगैर एसएससीपी के लिए पंबन जलमार्ग से वैकल्पिक रास्ते की तलाश करने में लगे हैं.’ अधिकारी ने कहा कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकनामिक सर्विस (राइट्स) को वैकल्पिक मार्ग के अध्ययन का जिम्मा दिया गया था. उसनेे इस संबंध में कई विकल्पों के साथ एक रपट सौंपी है. अधिकारी ने कहा, ‘हम रपट का अध्ययन कर रहे हैं.’ सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में कहा था कि एसएससीपी के लिए राम सेतु नष्ट करने का सवाल ही नहीं पैदा होता. तमिलनाडु सरकार ने इस परियोजना का विरोध इसलिए किया है कि इससे मछुआरों की आजीविका पर असर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें