रांची: झारखंड को मनरेगा मद की राशि दो-चार दिनों में मिल सकती है. इसकी संचिका केंद्रीय वित्त मंत्रलय के पास है. वित्त मंत्रलय से सहमति मिलते ही यहां के लिए राशि आवंटित कर दी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक झारखंड के पास मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए पैसे नहीं हैं. रिवाल्विंग फंड के जो पैसे थे, उसे भी खर्च कर दिया गया है. पैसे के अभाव में काम प्रभावित हो रहा है. वहीं मनरेगा कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. योजनाओं के लिए पैसे नहीं है. राशि आवंटन नहीं होने से दिक्कत हो रही है.
केंद्र सरकार को भी इससे अवगत कराया गया है. मनरेगा के क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही है. इधर केंद्र सरकार ने बिहार, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के लिए राशि आवंटित कर दी है. इन राज्यों को भी पैसा नहीं मिला था. राशि आवंटित होने से इन राज्यों में मनरेगा का कामकाज सामान्य हो गया है.