रांची: बढ़ती ठंड व शीतलहरी को देखते हुए निजी स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. निजी स्कूल प्रबंधकों को सुबह 8.30 बजे के बाद स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त विनय कुमार चौबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्र ने आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है.
बादल छंटते ही गिरेगा तापमान, ठंड और बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 16 दिसंबर तक बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान एक-दो बार छिटपुट बारिश भी हो सकती है. आसमान में बादल रहने के कारण अभी न्यूनतम तापमान नहीं गिर रहा है. बादल हटते ही न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.
यह सामान्य के करीब है. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेसि अधिक है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. आमतौर पर दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेसि के आसपास होता है. विभाग के अनुसार 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि गिरने की संभावना है. उस दौरान आकाश पूरी तरह साफ रहेगा. हवा की गति भी तेज होगी.