रांची: चाईबासा पुलिस की गिरफ्त में आया नक्सली संजय गंझू उर्फ टेक्नीकल झारखंड में हुए कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. झारखंड में एक साथ 150 लैंड माइन ब्लास्ट कर सीआरपीएफ व जिला बल के जवानों को मारने की योजना टेक्निकल ने ही तैयार की थी.
घटना के बाद जो तथ्य सामने आये थे, वह चौंकानेवाले थे. नक्सलियों ने सेन्हा के उड़ुमुड़ इलाके में दस्ता के होने की खबर देकर पुलिस को फोर्स को बुलवाया. पुलिस को फंसाने के लिए दो किमी की दूरी में सीरीज में 150 लैंड माइन लगाये गये थे. साथ ही पास के पहाड़ी पर नक्सली मोरचा भी संभाले हुए थे. एक साथ हुई ब्लास्ट की यह घटना देश भर में सबसे बड़ी घटना थी.
तीन मई 2011 को लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के धरधरिया घाटी में नक्सलियों ने एक ब्लास्ट के तुरंत बाद दूसरा ब्लास्ट कर 11 जवानों की हत्या कर दी थी. इसमें जिला बल और सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे. नक्सलियों ने दो किलोमीटर के भीतर 150 लैंड माइन ब्लास्ट किये थे. ब्लास्ट की चपेट में आने से 40 जवान घायल हो गये थे, क्योंकि पुलिस फोर्स पैदल से चल रही थी और कतार में थी. नक्सलियों ने पूरी कतार को लैंड माइन की चपेट में ले लिया था.