नामकुम: शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने नामकुम में रांची के सभी थानेदारों को लंबित मामलों की जांच जल्द पूरी करने का निर्देश दिया़ इसके साथ ही लूट व चोरी के मामलों पर तुरंत एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिया गया. ऐसा नहीं करने पर थानेदारों पर कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही.
अपराध समीक्षा के दौरान कोतवाली व सुखदेवनगर थानों में सबसे अधिक मामले लंबित होने की जानकारी मिली, जिन्हें जल्द निबटाने का आदेश दिया गया़ इसके अलावा अगले दो महीनों के लिए कार्ययोजना तैयार करने व आचार संहिता हटने के बाद अपराध में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए थानेदारों को सचेत रहने का निर्देश दिया गया.
नामकुम के सिदरौल स्थित ब्लेस बैंक्वेट हाल में आयोजित इस बैठक में थानेदारों व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था ठीक रखने पर बधाई भी दी गई़ मौके पर ग्रामीण एसपी अनीस गुप्ता, सिटी एसपी अनूप बिरथरे सहित कई डीएसपी व विभिन्न थानों के प्रभारी शामिल थे.