रांची: झारखंड सरकार के दो मंत्रालयों में इन दिनों कई नये काम हो रहे हैं. प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में एक करोड़ से अधिक की लागत से नया पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क में फाउंटेन, रीज, कंटूर और अन्य चीजें बनायी जा रही हैं. कंटूर और अन्य में कोलकाता से लायी गयी घास लगायी जा रही है.
यह 20 रुपये वर्ग फीट की दर से खरीदी गयी है. भवन निर्माण विभाग की ओर से मंत्रलय के सामनेवाले गार्डेन को नया स्वरूप दिया जा रहा है. वहीं काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सचिवालय के पिछले हिस्से में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के समय स्वीकृत ऑडिटोरियम भी बन चुका है. इसके फिनिशिंग का काम चल रहा है. 50 करोड़ से अधिक की लागत से यह भवन बन रहा है.
वहीं नेपाल हाउस सचिवालय में अब नया पार्किग स्थल बनाया जा रहा है. पूर्व के पार्किग स्थल में पुलिस कर्मियों के लिए अस्थायी आवास बन रहा है. सचिवालय में सड़ रही पुरानी गाड़ियों को परिसर के सामने स्थित सड़क के किनारे रखा गया है. सचिवालय परिसर का रंग-रोगन भी भवन निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है. महिला शौचालय की कमी को देखते हुए परिसर के पिछले हिस्से में दो जगहों पर तीन मंजिला शौचालय भी बनाया जा रहा है.