चार पाकिस्तानी गवाहों ने दिये बयान एजेंसियां, लाहौर मुंबई हमला मामले में चार गवाहों ने बुधवार को पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत में गवाही दी. अदालत वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में कथित रूप से शामिल सात आरोपियों के खिलाफ सुनवायी कर रही है. इनमें शामिल एक व्यक्ति से आरोपियों में से एक ने नौकाएं खरीदी थीं. रावलपिंडी के अदिआला जेल में स्थित आतंकवाद-निरोधी अदालत में गवाहों ने न्यायाधीश कौसर अब्बास जैदी के समक्ष बयान दिये. लाहौर से करीब 350 किमी दूर वेहारी जिले के एक डॉक्टर ने सात में से एक आरोपी की डीएनए रिपोर्ट भी अदालत को सौंपी.गवाहों ने एक आरोपी की शिनाख्त कीकराची के गवाहों ने एक आरोपी की शिनाख्त भी कर ली है. हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि शिनाख्त शाहिद जमील रियाज की हुई है या किसी अन्य की. पहले की सुनवायी के दौरान गवाहों ने रियाज की पहचान उनकी नौकाएं खरीदनेवाले व्यक्ति के रूप में की थी. इन्हीं नौकाओं का उपयोग मुंबई आतंकवादी हमले में किया गया था.रियाज ने खरीदी थी नौकाएं गवाहों ने बताया था कि रियाज और 10 अन्य लोगों ने उनसे मछली पकड़ने के लिए 11 नौकाएं खरीदी थीं. उन्होंने अमजद खान और अतिकुर रहमान सहित 10 लोगों की भी पहचान की थी. ये लोग आतंकवादी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल थे. 26-29 नवंबर, 2008 को हुए इन आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए. इन 10 लोगों को आतंकवाद-निरोधी अदालत पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है.
BREAKING NEWS
मुंबई आतंकवादी हमला सुनवायी
चार पाकिस्तानी गवाहों ने दिये बयान एजेंसियां, लाहौर मुंबई हमला मामले में चार गवाहों ने बुधवार को पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत में गवाही दी. अदालत वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में कथित रूप से शामिल सात आरोपियों के खिलाफ सुनवायी कर रही है. इनमें शामिल एक व्यक्ति से आरोपियों में से एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement