फोटो मांडर : दुर्घटना में घायल लोग 1 व 2 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफरमांडऱ एनएच 75 में मिशन चौक के निकट बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार मांडर कॉलेज के दो छात्र इमरान अंसारी व रिजवान अंसारी घायल हो गये. दोनों को गंभीर चोट लगी है. मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने े बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना अपराह्न करीब दो बजे की है़ बताया जा रहा है कि मांडर के मदंरो निवासी रिजवान अंसारी व चिगरी गांव के इमरान अंसारी एक ही बाइक (जेएच 01एएल-4166) से मांडर से बीजूपाड़ा की ओर जा रहे थे़ इसी क्रम में सामने से आ रही एक स्कार्पियो (जेएच 01एए-0959) ने उन्हे टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद दोनों को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया़, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया़शव की शिनाख्त :चान्हो़ थाना क्षेत्र के सोंस गुल फैक्टरी के समीप सोमवार की रात सड़क दुर्घटना मंे मृत 50 वर्षीय व्यक्ति की पहचान हो गयी है. मृतक का नाम भुटन भुईयां था और वह लेस्लीगंज के सांगवार गांव का रहनेवाला था़ ज्ञात हो कि सोमवार की रात यहां कमांडर जीप व टाटा मैजिक वाहन के बीच हुई टक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और तीन लोग घायल हो गये थे.
BREAKING NEWS
स्कारपियो-बाइक की टक्कर में दो घायल
फोटो मांडर : दुर्घटना में घायल लोग 1 व 2 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफरमांडऱ एनएच 75 में मिशन चौक के निकट बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार मांडर कॉलेज के दो छात्र इमरान अंसारी व रिजवान अंसारी घायल हो गये. दोनों को गंभीर चोट लगी है. मांडर रेफरल अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement