हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों को नौ माह बीत जाने के बाद भी किताबें नहीं मिल पायी है. वर्ग एक से पांच तक के लिए किताबें पहुंची भी है, तो उसमें वर्ग तीन की किताबें नहीं है. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि सरकार शिक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. मंत्री से संतरी तक के बच्चे कॉन्वेंट में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. वहीं गरीब व किसानों के बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर सरकार उन्हें सर्टिफिकेट बांट रही है. ताकि मंत्री और अफसरों के बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा में पास हों और गरीब का बेटा-बेटी खेत-खलिहान तक ही सीमित रहें. उन्होंने मांग की है कि अगर समय पर सरकार किताबें उपलब्ध नहीं करा सकती है, तो खुले बाजार में ही किताबें उपलब्ध कराये. जैसे अन्य कार्य गरीब कर रहे हैं वैसे अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किताबें भी खरीद लेंगे. उधर, हुसैनाबाद के बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने बताया कि जिला से ही किताबें उपलब्ध नहीं हुई, तो यहां कहां से मिलेगी. उन्होंने बताया कि गत दिनों वर्ग एक से पांच तक की किताबें प्राप्त हुई थी. उसे विद्यालय के बच्चों के बीच बांट दी गयी है. सिर्फ वर्ग तीन की किताबें उपलब्ध नहीं होने की वजह से बच्चों को उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है.
BREAKING NEWS
नहीं मिली किताबें, कैसे पढ़ेंगे बच्चे
हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों को नौ माह बीत जाने के बाद भी किताबें नहीं मिल पायी है. वर्ग एक से पांच तक के लिए किताबें पहुंची भी है, तो उसमें वर्ग तीन की किताबें नहीं है. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि सरकार शिक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement