रांची: माइ गॉड रियली इंडिया इज द ग्रेट डेमोक्रेटिक कंट्री. केन्याई प्रतिनिधिमंडल झारखंड में लोकतंत्र का मतदान देख बोल पड़े. प्रतिनिधिमंडल में शामिल 10 लोग हैरत में थे. बड़ी आबादी, फिर भी शांतिपूर्वक मतदान. रांची के एटीआइ स्थित बूथ नंबर 15 में केन्या के प्रतिनिधिमंडल चुनाव देखने आये हुए थे.
इनका मार्गदर्शन रांची के डीडीसी राहुल सिन्हा कर रहे थे. बूथ में जाते ही केन्याई प्रतिनिधिमंडल ने तरह-तरह के सवालों की बौछार कर दी. राहुल सिन्हा शांतिपूर्वक सबका जवाब दे रहे थे. श्री सिन्हा ने उन्हें इवीएम, वीवी पैड, वोटर आइडी के बाबत जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने पोलिंग एजेंट से पूछताछ की.
प्रतिनिधिमंडल को एटीआइ में मतदाता नहीं मिलते. वह पूछते हैं कि सुना था कि लोग लाइन लग कर वोट देते हैं. इसके बाद डीडीसी उन्हें रातू रोड ले जाते हैं. राजा बिड़ला छात्रावास में मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी. एक सदस्य सैमुएल नटूला एक युवती से पूछते हैं कि वोट देते समय क्या सोचते हैं. वह कहती है कि एक ही बात कि हमारा लोकतंत्र दुनिया में सबसे बेहतर है. हम अपनी सरकार खुद चुन सकते हैं. हमें आजादी है कि किसे चुनना है और किसे नहीं. इस पर वह कहते हैं कि रियली इंडिया इज ग्रेट कंट्री.