फोटो1- गुड़ीडीह (गौतमधारा) मतदान केन्द्र में मतदाताओं की भीड़।फोटो2- मुंशंगु मतदान केन्द्र में मतदाताओं की भीड़।फोटो3- सिंगारी मतदान केन्द्र में महिला मतदाताओं की भीड़।फोटो4- जोन्हा मतदान केन्द्र में मतदाताओं की भीड़।अनगड़ा. सिल्ली विधानसभा के अनगड़ा प्रखंड मंे अवस्थित 25 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कुल 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था थी. अनगड़ा में स्थित सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के 25 मतदान केंद्रों में 16987 मतदाता हैं. बूथ संख्या 22 सिंगारी में सर्वाधिक 872 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सबसे कम वोट बूथ संख्या 22 मुनगाडीह में 153 पड़ा. इधर, मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था़ ग्रामीण सुबह पांच बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर जमा हो रहे थे़ सुबह सात बजते ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. नौ बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका था़ 11 बजे तक 40 प्रतिशत व एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था़ एक बजे के बाद इक्का दुक्का मतदाता ही मतदान केंद्रों में जाते दिखे़
BREAKING NEWS
दिखा उत्साह, सुबह पांच बजे ही निकल गये
फोटो1- गुड़ीडीह (गौतमधारा) मतदान केन्द्र में मतदाताओं की भीड़।फोटो2- मुंशंगु मतदान केन्द्र में मतदाताओं की भीड़।फोटो3- सिंगारी मतदान केन्द्र में महिला मतदाताओं की भीड़।फोटो4- जोन्हा मतदान केन्द्र में मतदाताओं की भीड़।अनगड़ा. सिल्ली विधानसभा के अनगड़ा प्रखंड मंे अवस्थित 25 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. कुल 77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement