23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों को लुभाता सीताफॉल

फोटो सीताफॉल300 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानीजंगलों व पहाड़ों से घरा है सीताफॉल अनगड़ा. रांची से करीब 44 किमी की दूरी पर स्थित है सीताफॉल. अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय से करीब 21 किमी और जोन्हा से इसकी दूरी करीब चार किमी है. रांची-पुरुलिया मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है. कांटाटोली से लोग यात्री […]

फोटो सीताफॉल300 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानीजंगलों व पहाड़ों से घरा है सीताफॉल अनगड़ा. रांची से करीब 44 किमी की दूरी पर स्थित है सीताफॉल. अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय से करीब 21 किमी और जोन्हा से इसकी दूरी करीब चार किमी है. रांची-पुरुलिया मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है. कांटाटोली से लोग यात्री वाहन से पहले जोन्हा अमरूद बगान चौक आते हैं. यहां से जोन्हा फॉल तक जाने के लिए ऑटो की सुविधा है. रेलमार्ग से भी यहां पहुंचा जा सकता है. जोन्हा स्टेशन व गौतमधारा स्टेशन यहां से नजदीक है. जंगलों और पहाड़ों से घिरे होने के कारण इस फॉल की सुंदरता देखते ही बनती है. यहां झरना का पानी करीब 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. कहा जाता है कि यहां स्थित एक प्राचीन मंदिर में माता सीता के पदचिह्न हैं. दंत कथा के अनुसार, वनवास के समय माता सीता व लक्ष्मण के साथ प्रभु श्रीराम यहां कुछ दिन रुके थे़ माता सीता इसी झरने के पानी से रसोई तैयार करती थी़ पक्की सड़क यहां तक पहुंचती है़ 350 सीढ़ी उतर कर फॉल के मनमोहक दृश्य का आनंद उठा सकते हैं. नववर्ष पर प्रशासन की ओर सेयहां सुरक्षा व्यवस्था की जाती है़ यहां एयरटेल, बीएसएनएल व रिलायंस की मोबाइल सेवा काम करती है़ फॉल के समीप भोजन व रात्रि विश्राम की सुविधा नहीं है़ किसी प्रकार की असुविधा होने पर अनगड़ा थाना के मो नंबर 9431706180 पर सूचना दी जा सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें