रांची : झारखंड के सभी जिलों में छह दिसंबर को देश की दूसरी नेशनल लोक अदालत लगायी गयी. लोक अदालत में लगभग 39.40 लाख विवादों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया है, जबकि 253 करोड़ रुपये से अधिक राशि का सेटेलमेंट भी हुआ है. सबसे अधिक धनबाद जिले में 6,68,524 मामले निष्पादित हुए है. झारखंड लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी (झालसा) के सदस्य सचिव एसके दुबे ने बताया कि कई जिलों से अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पायी है. लगभग 39 लाख 60 हजार विवादों का निपटारा किया गया है. इसमें न्यायालयों में लंबित लगभग 18000-20000 मुकदमों के निष्पादन का आंकड़ा भी शामिल है. अधिकतर मामले सामाजिक सुरक्षा योजना, सिविल, फौजदारी, रेलवे, बिजली, टेलीफोन, सेवानिवृत्ति, बकाया आदि से संबंधित है. जानकारी के अनुसार चतरा जिला में आयोजित नेशनल लोक अदालत में चतरा जिला में 46000, धनबाद में 668524, बोकारो में 2.84 लाख, चाईबासा में 4.22 लाख, गिरिडीह में 3.42 लाख, गोड्डा में 57500, गुमला में 57960, हजारीबाग में 1.11 लाख, जमशेदपुर में 5.60 लाख, जामताड़ा में 40000, खूंटी में 34000, कोडरमा में 61000, लातेहार में 1.83 लाख, पाकुड़ में 26787, पलामू में 2.18 लाख, रांची में 2.64 लाख, साहेबगंज में 22100, सरायकेला-खरसावां में 70000, सिमडेगा में 58000, देवघर में 1.17 लाख, दुमका में 62000 और गढ़वा जिला में आयोजित लोक अदालत में 2.50 लाख मामले निष्पादित किये गये है.
नेशनल लोक अदालत : सबसे अधिक 6.68 लाख मामले धनबाद में निष्पादित
रांची : झारखंड के सभी जिलों में छह दिसंबर को देश की दूसरी नेशनल लोक अदालत लगायी गयी. लोक अदालत में लगभग 39.40 लाख विवादों से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया है, जबकि 253 करोड़ रुपये से अधिक राशि का सेटेलमेंट भी हुआ है. सबसे अधिक धनबाद जिले में 6,68,524 मामले निष्पादित हुए है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement