रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में बॉयोमेट्रिक्स सिस्टम लगाने की योजना है. इससे शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति के बारे में सरकार को स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. स्कूलों द्वारा छात्रों की संख्या के बारे में गलत तथ्य दिये जाने पर अंकुश लगाया जा सकेगा. मिड डे मील में हो रही गड़बड़ियों को रोका जा सकेगा. वर्तमान में मिड डे मील में गड़बड़ी करने के लिए छात्रों की संख्या में हेरफेर की शिकायतें मिल रही हैं. रजिस्टर में छात्रों का नाम आगे-पीछे कर संख्या बढ़ा दी जाती है.
भविष्य में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस सिस्टम को लगाने की योजना है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही गड़बड़ियों पर भी इससे अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी.
सरकार की योजना है कि आगे चल कर इसे जिला से लेकर मुफस्सिल कार्यालयों में भी लगाया जाये. सारे समाहरणालयों के साथ ही जिले के सारे कार्यालय, प्रखंड के सारे कार्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी यह सिस्टम लगेगा. इसे चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा. सरकार का प्रयास है कि इसे राज्य भर में प्रभावी तरीके से लागू किया जाये.