23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम से सरला बिरला सिटी के लिए

सरला बिरला स्कूल में नैतिक शिक्षण कार्यक्रमनामकुम: महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अधिकारी एस रम्मणा ने बच्चों को नैतिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत संबोधित किया़. उन्होंने रामायण काल से लेकर आधुनिक काल के विभिन्न उदाहरणों द्वारा जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यक्ता पर बल दिया़ साथ ही उन्होंने […]

सरला बिरला स्कूल में नैतिक शिक्षण कार्यक्रमनामकुम: महिलौंग स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अधिकारी एस रम्मणा ने बच्चों को नैतिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत संबोधित किया़. उन्होंने रामायण काल से लेकर आधुनिक काल के विभिन्न उदाहरणों द्वारा जीवन में नैतिक मूल्यों की आवश्यक्ता पर बल दिया़ साथ ही उन्होंने अभिभावकों तथा शिक्षकों से अनुरोध किया कि बच्चों का नैतिक पतन न होने दें ़ बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं. अगर उनमें नैतिकता की कमी होगी, तो राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर भी असर पड़ेगा. प्राचार्या पूनम सिंह ने कहा कि सीबीएसइ द्वारा भी स्कूलों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है़ मौके पर स्कूल के कार्मिक प्रमुख प्रदीप वर्मा भी उपस्थित थे़फोटो का कैप्शन:सरला बिरला स्कूल में आरएसएस के अधिकारी एस रम्मणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें