25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विकास दल का घोषणा पत्र जारी

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड विकास दल की ओर से शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी किया गया. राजधानी रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में दल के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ सूरज मंडल और केंद्रीय सचिव संजीव कुमार वर्मा उपस्थित थे. घोषणा पत्र में झारखंड विधानसभा की सीट 81 से बढ़ा कर 162 करने, […]

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड विकास दल की ओर से शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी किया गया. राजधानी रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में दल के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ सूरज मंडल और केंद्रीय सचिव संजीव कुमार वर्मा उपस्थित थे. घोषणा पत्र में झारखंड विधानसभा की सीट 81 से बढ़ा कर 162 करने, राजनीतिक व प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, विस्थापित एवं पुनर्वास की नीतियों को परिभाषित कराने, बंगाल, असम, त्रिपुरा की तरह सुंडी, तेली, कलवार, कुम्हार, सोनार को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलवाने का दावा किया गया है. इसके अलावा भुइयां, घटवार, कुरमी (खतियानी) को जनजाति का दर्जा दिलाने, स्थानीय नीति अविलंब लागू करने, अनुदान से चलने वाले सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों का सरकारीकरण कराने, पिछले 14 साल के भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच कराने, जमीन के अंदर से निकलने वाले खनिजों पर भी जमीन मालिक को हक दिलाने, महुवा और अन्य स्थानीय फलों को डब्बा बंद कर पूरे भारत में बिक्री कराने की व्यवस्था करने, झारखंड वासियों को संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार दिलाने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें