नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत सिंहपुर ग्राम में मनरेगा के तहत सिंहपुर पुल से धोबीटोला होते हुए जासा सिवान तक बन रहे पथ निर्माण का कार्य राशि के अभाव में बंद है. तीन लाख 79 हजार 600 की लागत से बन रहे इस पथ निर्माण के लिए अभी तक एक लाख 48 हजार 988 रुपये का भुगतान ही किया गया है. जानकारी के अनुसार पथ में मात्र 200 फीट में मिट्टी डालना बाकी रह गया है. शेष मिट्टी का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा मोरम डालना बाकी है. अभिकर्ता ने मोरम डालने का कार्य शुरू किया था, लेकिन राशि के अभाव में कार्य बंद कर दिया गया है. उक्त पथ में कार्य कर रहे मजदूर विश्वनाथ बैठा, मैत्री देवी, लैला देवी, शीला देवी, सुनीता देवी,सुमित्रा कुंवर, रूदा देवी सहित कई मजदूरों का मजदूरी बकाया है. अभिकर्ता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त पथ में कार्य करने वाले मजदूरों का 77 हजार 736 रुपये मजदूरी बकाया है, जबकि सड़क में डाले गये मोरम का 22 हजार 800 रुपये बाकी है. लाभुक समिति ने बताया कि राशि नहीं मिलने से मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काम के अभाव में मजदूर पलायन को विवश हैं.
BREAKING NEWS
राशि के अभाव में निर्माण कार्य बंद
नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत सिंहपुर ग्राम में मनरेगा के तहत सिंहपुर पुल से धोबीटोला होते हुए जासा सिवान तक बन रहे पथ निर्माण का कार्य राशि के अभाव में बंद है. तीन लाख 79 हजार 600 की लागत से बन रहे इस पथ निर्माण के लिए अभी तक एक लाख 48 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement