25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी दबाव में न आयें, विवेक से काम करें

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि दबाव की राजनीति से कानून ठीक से काम नहीं कर पाता है. इस कारण कानून अंधा, बहरा और गूंगा हो जाता है. पुलिसकर्मियों को दबाव में नहीं, बल्कि विवेक से काम करें. पुलिसकर्मी सुपारी की तरह है, जिसे सरौता रूपी कानून, अफसर व जनता भी ऊपर […]

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि दबाव की राजनीति से कानून ठीक से काम नहीं कर पाता है. इस कारण कानून अंधा, बहरा और गूंगा हो जाता है. पुलिसकर्मियों को दबाव में नहीं, बल्कि विवेक से काम करें. पुलिसकर्मी सुपारी की तरह है, जिसे सरौता रूपी कानून, अफसर व जनता भी ऊपर और नीचे से दबाती है. खेलकूद से पुलिसकर्मियों में अनुशासन और टीम स्प्रीट की भावना जागृत होती है. राज्यपाल ने उक्त बातें जैप-1 में 9वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान कहीं.

राज्यपाल ने कहा कि जिस समय मैं यहां आया था भ्रष्टाचार का बोलबाला था और कानून व्यवस्था ध्वस्त थी. मेरी टीम ने अच्छा काम किया. अब राज्य की स्थिति सुधरी है. हमलोग नक्सल से काफी हद तक लोहा लेने में सफल रहे हैं. राज्य के विकास में शांति अहम है.

कार्यक्रम में राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता, डीजीपी राजीव कुमार, मुख्य सचिव आरएस शर्मा, गृह सचिव एनएन पांडेय, एडीजी रेजी डुंगडुंग, आइजी एमएस भाटिया, आइजी विनय कुमार पांडेय, डीआइजी शीतल उरांव, सुमन गुप्ता, एसएसपी साकेत कुमार सिंह, सिटी एसपी मनोज रतन, एसपी अखिलेश सिंह, शंभु ठाकुर, राजीव रंजन सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें