एजेंसियां, लंदनसाइकिल या बाइक चलानेवाले किसी व्यक्ति से पूछिए कि टायर पंक्चर होने का दर्द क्या होता है! लेकिन अब यह दर्द इतिहास बनने वाला है. ब्रिटिश कंपनी टेनस ने हवा से रहित और बिल्कुल ठोस टायर तैयार किया है. यह टायर नैनोफोम से बना है जो अल्ट्रा लाइट पॉलीमर होता है और इस पर किसी भी नुकीली चीज का कोई असर नहीं होता. टायर में अगर कोई कील या नुकीली चीज घुस भी जाये तो भी टायर का दबाव कायम रहता है. खास बात यह है कि टायर में रबर का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन इसके बाद भी इसमें वही लचीलापन है और ये सौ फीसदी पंक्चररोधी है.यह हर तरह की साइकिल, बाइक में इस्तेमाल हो सकता है. टेनस टायर टिकाऊ भी काफी हैं और तकरीबन 9650 किलोमीटर तक चल सकते हैं. टेनस कंपनी का कहना है कि वह हर साल तीस लाख तक टायर बनाने के लिए तैयार है. यह टायर अब तक दो लाख से ज्यादा बाइकों में लग चुके हैं और खासी लोकप्रियता बटोर चुके हैं. यूके में इस टायर के डेवलपर फोल्डिंग बाइक कंपनी ब्रॉम्टन और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाइक निर्माता कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि उनके उत्पादों में इन टायरों का इस्तेमाल संभव बनाया जा सके.
अब पंक्चर नहीं होगी साइकिल
एजेंसियां, लंदनसाइकिल या बाइक चलानेवाले किसी व्यक्ति से पूछिए कि टायर पंक्चर होने का दर्द क्या होता है! लेकिन अब यह दर्द इतिहास बनने वाला है. ब्रिटिश कंपनी टेनस ने हवा से रहित और बिल्कुल ठोस टायर तैयार किया है. यह टायर नैनोफोम से बना है जो अल्ट्रा लाइट पॉलीमर होता है और इस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement