18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके- ओम कोचिंग क्लासेस का उदघाटन

फोटो 01 – उदघाटन के मौके पर मौजूद लोग. डकरा. चूरी बस्ती में मंगलवार को ओम कोचिंग क्लासेस व स्पोकेन इंग्लिश का उदघाटन हुआ. मौके पर सेंटर के संचालक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि कोयलांचल से सटे होने के बावजूद चूरी बस्ती में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. मौके पर मिथलेश प्रजापति, मंदीप […]

फोटो 01 – उदघाटन के मौके पर मौजूद लोग. डकरा. चूरी बस्ती में मंगलवार को ओम कोचिंग क्लासेस व स्पोकेन इंग्लिश का उदघाटन हुआ. मौके पर सेंटर के संचालक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि कोयलांचल से सटे होने के बावजूद चूरी बस्ती में इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. मौके पर मिथलेश प्रजापति, मंदीप यादव, सुदेश्वर ठाकुर, अमृत यादव, ओमप्रकाश ठाकुर, लालजीत मुंडा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे। —————————पांच घंटे जाम रही सड़कफोटो 2 – सड़क जाम करते बच्चें.डकरा. स्कूल बस में हो रही भीड़ के विरोध में मोहननगर कॉलोनी के बच्चों ने मंगलवार को सुबह सीएचपी के नजदीक लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम किया. बच्चों का कहना था कि कॉलोनी के बच्चों को जो बस विद्यालय छोड़ती है. उसमें इतनी अधिक भीड़ रहती है कि प्रतिदिन दर्जनों बच्चों को पैदल जाना पड़ता है. कई बार बस से दोबारा आने की मांग की गयी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मंगलवार को भी बस में जगह नहीं होेने के कारण जब कुछ बच्चों को बस में नहीं चढ़ाया गया, तब बस में चढ़े सभी बच्चें नीचे उतर कर बस को रोक कर सड़क को जाम कर दिया. बाद में कुछ नेता भी बच्चों के समर्थन में आ गये. इसके बाद घंटांे हो-हल्ला होता रहा. पंाच घंटे बाद डकरा पीओ व महाप्रबंधक कार्यालय के एके सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से बात कर वेलफेयर मीटिंग में इस मुद्दे को शामिल कर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाकर जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें