फोटो सुनील देंगेसंवाददाता, रांचीमंगलवार को कांके रोड स्थित उमा शांति अपार्टमेंट के नौवें तल्ले में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. अपार्टमेंट के केयर टेकर धर्मेंद्र की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वाहन भी वहां पहुंचा, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. इधर, आग लगने की सूचना मिलने पर पूरे अपार्टमेंट में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल था. जांच के बाद पता चला कि इलेक्ट्रिक पैनल में मंगलवार सुबह 11.15 बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. लोगों ने बताया कि उस समय धर्मेंद्र दसवें तल्ले पर मेंटनंस (रख रखाव) का काम देख रहा था. सूचना मिलते ही वह निचले तल्ले पर गया और अग्निशामक यंत्र की मदद से उसने आग बुझायी. इस दौरान पूरे अपार्टमेंट की बिजली काट दी गयी थी. धर्मेंद्र ने अपार्टमेंट प्रबंधन के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद सभी लोग नौवें तल्ले पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जिस जगह आग लगी उसके बगल में श्री सिन्हा का फ्लैट है. वे शहर से बाहर गये हुए हैं. बाद में बिजली मिस्त्री शॉर्ट सर्किट के कारणों की जांच कर बिजली बहाल करने में लग गये.
BREAKING NEWS
उमा शांति अपार्टमेंट में आग लगी
फोटो सुनील देंगेसंवाददाता, रांचीमंगलवार को कांके रोड स्थित उमा शांति अपार्टमेंट के नौवें तल्ले में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. अपार्टमेंट के केयर टेकर धर्मेंद्र की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. सूचना मिलने पर फायर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement