17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2700 संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स

2700 संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्ससभी 5048 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामसभी रास्तों पर पुलिस का पहराफोर्स और मतदानकर्मी सुदूर इलाकों में बने कलस्टर प्वाइंट तक पहुंच गये हैं. मतदानकर्मी दो दिसंबर को अहले सुबह बूथों पर पहुंच कर मतदान करायेंगे. आसपास के इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी चल रहा है. […]

2700 संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्ससभी 5048 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामसभी रास्तों पर पुलिस का पहराफोर्स और मतदानकर्मी सुदूर इलाकों में बने कलस्टर प्वाइंट तक पहुंच गये हैं. मतदानकर्मी दो दिसंबर को अहले सुबह बूथों पर पहुंच कर मतदान करायेंगे. आसपास के इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी चल रहा है. मतदानकर्मियों के आने-जाने के रास्ते पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एमएस भाटिया, आइजी, रांची जोनचार हेलीकॉप्टर आसमान से रखेंगे नजरचुनाव के दौरान अप्रिय घटना होने की स्थिति में चार हेलीकॉप्टर को तैयार हालत में रखा गया है. इनमें एक ध्रुव और तीन एमआइ-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे के लिए भी किया जायेगा.सुरक्षा इंतजाम- 240 कंपनी सीआरपीएफ के जवान-कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर, जैप और आइआरबी के जवानों की भी तैनाती- सामान्य बूथों पर रहेंगे आइआरबी व जिला बल के जवानरांची. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 5048 बूथ हैं. इनमें 2700 संवेदनशील या अति संवेदनशील बूथ हैं, जहां पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 240 कंपनी सीआरपीएफ के जवान लगाये गये हैं. नक्सली-उग्रवादी क्षेत्रों में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, राज्य पुलिस की झारखंड जगुआर, जैप और आइआरबी के जवानों की तैनाती की गयी है. सामान्य श्रेणी के बूथों पर आइआरबी व जिला बल के जवानों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें