नयी दिल्ली. जानी-मानी अभिनेत्री जरीना वहाब ने राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं के अधिक सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि मौजूदा दौर की यही मांग है कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर स्थिति में हों. इन दिनों डीडी नेशनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘जिंदगी…एक भंवर’ में नेता की भूमिका निभा रहीं जरीना ने कहा, ‘समाज के सभी तबकों की महिलाओं को अपने घरों से बाहर निकल कर राष्ट्र के निर्माण में पहले से ज्यादा सक्रियता से हिस्सा लेनी चाहिए. यह सच्चाई है कि भारतीय महिलाओं में नैतिक मूल्य, ईमानदारी और पेशेवर व्यवहार कूट-कूट कर भरा हुआ है. यही मौजूदा दौर की जरूरत भी है.’ इन दिनों जरीना निर्माता शोएब चौधरी के सीरियल ‘जिंदगी..एक भंवर’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस सीरियल में वह एक ऐसी राजनीतिक परिवार की महिला की भूमिका निभा रही हैं जिसे न चाहते हुए भी राजनीति में कदम रखना पडता है और फिर इसके बाद तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.इस भूमिका के बारे में जरीना ने कहा, ‘इस सीरियल में जो मेरी भूमिका है वो निश्चित तौर पर महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित करेगी कि वे राजनीति को करियर के विकल्प के तौर पर गंभीरता से लें.’
BREAKING NEWS
राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका जरूरी
नयी दिल्ली. जानी-मानी अभिनेत्री जरीना वहाब ने राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं के अधिक सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि मौजूदा दौर की यही मांग है कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर स्थिति में हों. इन दिनों डीडी नेशनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘जिंदगी…एक भंवर’ में नेता की भूमिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement