फोटो 23 बूथोें पर जाते मतदानकर्मीफोटो 24 महिला मतदान कर्मियों के भी हौसले थे बुलंदफोटो 15 उपस्थित डीसी व डीडीसी.कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज (हेडिंग)अड़की व रनिया में सुरक्षा बलों की छह कंपनियां तैनात कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस बल विहीन नहीं खूंटी. मतदान को लेकर खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के कुल 456 बूथों के लिए मतदानकर्मी सोमवार को संबंधित कलस्टर सेंटर के लिए प्रस्थान किये. इससे पूर्व सुबह दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी लोयोला हाई स्कूल परिसर पहुंचे. संबंधित कोेषांग से इवीएम व सभी प्रपत्र प्राप्त कर बिरसा कॉलेज खूंटी स्थित वाहन कोषांग पहंुचे. फिर वाहन कोषांग से निर्गत वाहन व पुलिस बल के साथ संबंधित कलस्टर व बूथों के लिए रवाना हो गये. देर शाम तक सभी कलस्टर सेंटर एवं बूथों में मतदानकर्मी सुरक्षित पहुंच गये है. इधर, दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बीएसएफ, सीआरपीएफ, सैफ, जगुवार व जैप सहित काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ऑपरेशन एसपी ने बताया कि क्रिटिकल बूथों के मद्देनजर अड़की व रनिया में सुरक्षा बलों की छह कंपनियां तैनात की गयी है. कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस बल विहीन नहीं रहेगा. डीसी सामसोन सोय, एसपी सुदर्शन मंडल, डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसडाओे घोलप रमेश गोरख ने सभी मतदानकर्मियों को शुभकामनाएं दी. डीसी,डीडीसी एवं एसडीओ ने सोमवार को लोयोला हाई स्कूल में सभी माईक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया. मतदाता एक नजर में :तोरपा : एक लाख 69 हजार 362 खूंटी : एक लाख 88 हजार 329 कुल मतदाता : तीन लाख 57 हजार 691
BREAKING NEWS
चुनाव : खूंटी व तोरपा के 456 बूथों में मतदानकर्मी भेजे गये
फोटो 23 बूथोें पर जाते मतदानकर्मीफोटो 24 महिला मतदान कर्मियों के भी हौसले थे बुलंदफोटो 15 उपस्थित डीसी व डीडीसी.कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आज (हेडिंग)अड़की व रनिया में सुरक्षा बलों की छह कंपनियां तैनात कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस बल विहीन नहीं खूंटी. मतदान को लेकर खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement