मदनपुर/रामपुर (ओडि़शा). राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि शिक्षा के जरिये आदिवासी युवकों का भरोसा बढ़ाया जा सकता है. मुखर्जी ने इस नक्सल प्रभावित आदिवासी इलाके में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का उल्लेख किया और सभी लोगों से कहा कि वे सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के लिए काम करें, जिससे राष्ट्र के निर्माण में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र को पिछड़ा और गरीब माना जाता है. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करनेवाले लोकसभा के सदस्यों ने संसद में इस इलाके से संबंधित मुद्दों को कई बार उठाया.’ राष्ट्रपति ने यहां श्री रामकृष्ण आश्रम में विवेकानंद स्मारक भवन की नवनिर्मित इकाई का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘अगर कोई चीज करने की जरूरत है, तो वह यह है कि युवाओं में भरोसा पैदा किया जाये और यह भरोसा शिक्षा के जरिये आ सकता है.’ इलाके में पिछड़ेपन और अभाव को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मदनपुर-रामपुर क्षेत्र कभी समृद्ध और गौरवशाली सभ्यता का घर हुआ करता था और इसकी वन संपदा ‘महाकांतारा’ कहलाती है.
राष्ट्रपति ने आदिवासी युवाओं के लिए शिक्षा की पैरवी की
मदनपुर/रामपुर (ओडि़शा). राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि शिक्षा के जरिये आदिवासी युवकों का भरोसा बढ़ाया जा सकता है. मुखर्जी ने इस नक्सल प्रभावित आदिवासी इलाके में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का उल्लेख किया और सभी लोगों से कहा कि वे सामाजिक रूप से पिछड़े हुए लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement