17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया : शिबू

कुमारडुंगी में मंझगांव प्रत्याशी निरल पूर्ति के लिए मांगा वोटप्रतिनिधि, मंझगांवभाजपा ने 10 साल तक झारखंड में शासन किया, लेकिन यहां के आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. झारखंड की खनिज संपदा से देश चल रहा है, पर झारखंडी गरीब हैं. यदि झामुमो की सरकार बनी, तो पूरे प्रदेश के आदिवासियों का विकास होगा. ये […]

कुमारडुंगी में मंझगांव प्रत्याशी निरल पूर्ति के लिए मांगा वोटप्रतिनिधि, मंझगांवभाजपा ने 10 साल तक झारखंड में शासन किया, लेकिन यहां के आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. झारखंड की खनिज संपदा से देश चल रहा है, पर झारखंडी गरीब हैं. यदि झामुमो की सरकार बनी, तो पूरे प्रदेश के आदिवासियों का विकास होगा. ये बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को कुमारडुंगी के कुशमुंडा मैदान में झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 14 साल में नहीं हुआ था, उसे हेमंत सोरेन ने 14 माह में कर दिखाया है. भाजपा ने लूटा, कोड़ा की कैंची ने कतरा : हेमंतजैंतगढ़ में मुख्यमंत्री ने मोदी व कोड़ा पर बोला हमला प्रतिनिधि, जैंतगढ़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैंतगढ़ फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिनका परिवार नहीं, वह परिवार की परिभाषा बता रहे हैं. झामुमो विकास की बातें करती है. समय कम है, काम अधिक है. 14 वर्षों के बाद का यह कुछ अलग चुनाव है, जो झारखंड की दशा और दिशा तय करेगा. हेमंत ने कहा: झारखंड में झामुमो की सरकार बनेगी. राज्य में शहीदों को सम्मान मिलेगा. हेमंत सोरेन ने मधु कोड़ा को आरएसएस का पुराना सहयोगी बताया. कहा कि जब उनकी दाल वहां नहीं गली, तब चार लोगों के साथ मिल कर राजनीति की नयी दुकान खोल क्षेत्र को लूटने में लगे रहे. आज अपने कर्मों के कारण उनका संबंध जीवन भर जेल और बेल मे लगा रहेगा. आज झारखंड को भाजपा ने लूटा है और क्षेत्र को कोड़ा की कैंची ने कतरा है. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी मंगल सिंह बोबोंगा को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. मौके पर इजहार राही, प्रेम गुप्ता एंव संदेश सरदार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें