18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रपशुओं का अड्डा बन गया है वीटीसी भवन

फोटो 7 – खंडहर में बदल रहा ट्रेनिंग सेंटरडकरा . डकरा वीटीसी भवन मवेशियों का अड्डा बन गया है. दिन में यहां मवेशी और रात में आपराधिक तत्व अड्डा जमाये रहते हैं. एनके एरिया में कार्यरत संगठित व असंगठित मजदूरोंं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए स्टेडियम के समीप इस सेंटर (भवन) का निर्माण 90 […]

फोटो 7 – खंडहर में बदल रहा ट्रेनिंग सेंटरडकरा . डकरा वीटीसी भवन मवेशियों का अड्डा बन गया है. दिन में यहां मवेशी और रात में आपराधिक तत्व अड्डा जमाये रहते हैं. एनके एरिया में कार्यरत संगठित व असंगठित मजदूरोंं को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए स्टेडियम के समीप इस सेंटर (भवन) का निर्माण 90 के दशक में कराया गया था. पांच-छह वर्ष तक सेंटर ठीक-ठाक चला. इसी भवन में एनके एरिया के एथलीट खेल से संबंधित सामान रखते थे. खेल सामान, पाइप, वाइरिंग बोर्ड व टे्रनिंग देने से संबंधित उपकरण की चोरी होने के बाद प्रबंधन ने ट्रेनिंग सेंटर को केडीएच परियोजना कार्यालय परिसर में शिफ्ट कर दिया. बताया जाता है कि सेंटर का स्थान बदलने से पहले तत्कालीन प्रबंधन ने भवन के उपयोग या सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया. पांच वर्ष पूर्व एक स्वयंसेवी संस्था ने प्रबंधन से इस भवन की मांग की थी. योजना थी कि प्रखंड मंे जितने भी बीपीएल परिवार के लोग रहते हैं, उन्हें तीन साल के भीतर एपीएल में लाने की. इसके लिए संस्था ने पूरी योजना का खाखा भी प्रबंधन को दिया था, लेकिन प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण यह काम नहीं हो पाया. अब हालत यह है कि इस भवन में दिन में पशु और रात में आपराधिक तत्व डेरा डाले रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें