21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंत के रोगियों के लिए वरदान बन रहा ट्विटर

एजेंसियां, लंदनआंत की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए माइक्र ोब्लॉगिंग साइट ट्विटर वरदान साबित हो रहा है. ऐसे मरीज ट्विटर का इस्तेमाल ग्लूटेन मुक्त भोजन से संबंधित जानकारियों के लिए कर रहे हैं. एक ब्रिटिश शोधकर्ता ने यह जानकारी दी है.ऐसे हो रही मददडेटा माइनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर वारविक विश्वविद्यालय के […]

एजेंसियां, लंदनआंत की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए माइक्र ोब्लॉगिंग साइट ट्विटर वरदान साबित हो रहा है. ऐसे मरीज ट्विटर का इस्तेमाल ग्लूटेन मुक्त भोजन से संबंधित जानकारियों के लिए कर रहे हैं. एक ब्रिटिश शोधकर्ता ने यह जानकारी दी है.ऐसे हो रही मददडेटा माइनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर वारविक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंटरडिसिप्लीनरी मेथडोलॉजी (सीआइएम) की सैम मार्टिन ने सिलिएक रोग (पेट संबंधी रोग) के एक ऑनलाइन नेटवर्क का खुलासा किया है. सिलिएक रोग में प्रतिरक्षा प्रणाली ग्लूटेन (गेहूं, राई, जौ तथा जई में पाया जाने वाला एक प्रोटीन) से असामान्य ढंग से प्रतिक्रि या करता है, जिसके परिणामस्वरूप छोटी आंत को नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से कई तरह के जठरांत्र (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल) तथा कुअवशोषण के लक्षण सामने आते हैं. उन्होंने नेटवर्क में पाया कि लोग आपस में इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि शहर में उन्हें ग्लूटेन मुक्त भोजन कहां मिलेगा, लक्षणों से किस प्रकार निबटें आदि. जोखिम से बचने के लिएमार्टिन ने कहा, सह-शब्द तथा भावना का विश्लेषण कर मैं इस बात को जानने में सक्षम हुई कि किस प्रकार रोगी जानकारी, फैसले तथा जोखिम से बचने के लिए सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल कर रहे हैं. मार्टिन ने लंदन में शुक्रवार को अपना शोध ब्रिटिश सोशियोलॉजिकल सोसायटी के सम्मेलन एजिंग, बॉडी एंड सोसायटी स्टडी ग्रुप कांफ्रेस में प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें