18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन का हर लम्हा दुखियों की सेवा में बितायें : विशप विनय

फोटो 1 विचार रखते बिशप विनय कंडुलनाफोटो 2 : 50 साल सेवा देनेवाली सम्मानित सिस्टर फोटो 3 भक्ति गीत गाते युवकफोटो 4 नृत्य करती युवतियां.आयोजन : उर्सुलाइन फॉर्मेशन हाउस के 60 साल पूरे होने पर समारोहसांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएखूंटी. उर्सुलाइन फॉर्मेशन हाउस के 60 साल पूरे होने पर शनिवार को खूंटी के उर्सुलाइन स्कूल परिसर […]

फोटो 1 विचार रखते बिशप विनय कंडुलनाफोटो 2 : 50 साल सेवा देनेवाली सम्मानित सिस्टर फोटो 3 भक्ति गीत गाते युवकफोटो 4 नृत्य करती युवतियां.आयोजन : उर्सुलाइन फॉर्मेशन हाउस के 60 साल पूरे होने पर समारोहसांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुएखूंटी. उर्सुलाइन फॉर्मेशन हाउस के 60 साल पूरे होने पर शनिवार को खूंटी के उर्सुलाइन स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिशप विनय कंडुलना उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज यह पावन दिन सभी को जीवन में एक बार उलट कर देखने व ईश्वर को धन्यवाद देने का है. उर्सुलाइन फॉर्मेशन हाउस ने सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह सभी के लिए अनुकरणीय है. ईश्वरीय बुलाहट को सुन उनकी सेवा में समर्पित सभी अनुयायी अपने जीवन का हर लम्हा दुखी, गरीब व जरूरतमंद की सेवा में बितायंे. उनकी सेवा में प्रभु के प्रेम का अनुभव करें. उन्होंने उर्सुलाइन सिस्टरों को प्रभु यीशु की चुनी हुई बेटियों में बताया. बिशप विनय क ंडुलना की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन हुआ. प्रसाद वितरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संचालन सिस्टर पुष्पा ने किया. मौके पर सिस्टर विमला, सिस्टर ईमा, सिस्टर शर्शित, फादर मिखाएल, फादर अगुस्तीन, फादर विशु, फादर बिनेदिक, फादर अमृत, फादर प्रदीप, फादर फर्दिनंद, फादर इमिल, सिस्टर सुसाना, प्रताप फुलजेंस व जेवियर बोदरा सहित अन्य उपस्थित थे.नौ सिस्टर सम्मानित : 50 साल सेवा देनेवाली उर्सुलाइन प्रोविंशियल की नौ सिस्टरों को सम्मानित किया गया. इनमें सिस्टर रोशनी, सिस्टर जेम्स, सिस्टर जोहान, सिस्टर जेशी, सिस्टर इरेन, सिस्टर वेरोना, सिस्टर प्रिस्का, सिस्टर सोफिया व सिस्टर हिल्दा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें