फोटो : सुनील रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है. देश तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड की जनता को भी चुनाव में भाजपा का साथ देना चाहिए. श्री ठाकुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड धनी राज्य है, लेकिन लोगों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है. यहां प्रबंधन की व्यवस्था नहीं है. झारखंड में हरी सब्जियों का उत्पादन होता है, लेकिन इसके रख-रखाव के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. झारखंड का पारंपरिक पेय (हडि़या) पर कहा कि थोड़ा लें, तो हानिकारक नहीं है, लेकिन लोगों की आदत में यह शुमार हो गया है, जो हानिकारक है. बिहार में गली-गली में शराब की दुकानें खुल गयी है. जिससे अपराध बढ़ गया है.
देश बहुत तेजी से बढ़ रहा है : सीपी ठाकुर
फोटो : सुनील रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर है. देश तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड की जनता को भी चुनाव में भाजपा का साथ देना चाहिए. श्री ठाकुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement