18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स में ‘जेसुइट डॉक्यूमेंटरी फिल्म फेस्टिवल’ शुरू

फोटो सुनील – सोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200वीं वर्षगांठ पर हो रहा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200वीं वर्षगांठ पर संत जेवियर्स कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय ‘जेसुइट डॉक्यूमेंटरी फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत हुई. प्राचार्य फादर डॉ निकोलस टेटे व रेक्टर फादर विनोद बिलुंग ने कहा कि यह […]

फोटो सुनील – सोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200वीं वर्षगांठ पर हो रहा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200वीं वर्षगांठ पर संत जेवियर्स कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय ‘जेसुइट डॉक्यूमेंटरी फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत हुई. प्राचार्य फादर डॉ निकोलस टेटे व रेक्टर फादर विनोद बिलुंग ने कहा कि यह आयोजन सोसाइटी की पुनर्स्थापना के अवसर पर किया गया है. पोप क्लेमेंट 14वें ने एक राजाज्ञा जारी कर 1773 में यीशु समाज को प्रतिबंधित किया था. इसे पोप पायस 6वें ने वर्ष 1814 में दूसरी राजाज्ञा जारी कर पुनर्स्थापित किया. इस धर्मसमाज द्वारा विभिन्न देशों में शिक्षा व समाज सेवा के कार्य किये जा रहे हैं.पहले दिन चार फिल्में प्रदर्शितशुक्रवार को रांची प्रोविंस के यीशुसमाजी, स्व फादर सी डिब्रावर पर सात मिनट की लघु फिल्म दिखायी गयी. इसे मास कम्यूनिकेशन विभाग के छात्रों ने तैयार किया था. इसके बाद मास कॉम के छात्रों द्वारा तैयार की गयी दूसरी फिल्म स्व. फादर वान विंकल एसजे पर प्रदर्शित की गयी. तीसरी फिल्म यीशु समाज की पुनर्स्थापना पर थी. अंत में संत फ्रांसिस जेवियर की जीवनी का पहला खंड प्रदर्शित किया गया. आज दिखायी जायेंगी तीन फिल्में शनिवार को ‘फ्रांसिस जेवियर’ फिल्म का दूसरा खंड, ‘स्टोरी ऑफ जेसुइट्स इन साउथ इस्ट एशिया’ और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्म ‘द मिशन’ प्रदर्शित होगी. यह आयोजन फादर सी डिब्रावर ऑडिटोरियम में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें