फोटो का कैप्षन:सभा को संबोधित करते केजीवीके वाइस प्रेसिडेंट बृजकिषोर झवरसभा में उपस्थित महिलाओं ने अपने अनुभवों को किया साझाबुढ़मू में केजीवीके की योजनाओं का जायजा लिया संवाददाता, रांची केजीवीके के वाइस पे्रसिडेंट बृजकिशोर झवर ने शुक्रवार को बुढ़मू प्रखंड में केजीवीके के तत्वावधान में चलायी जा रही योजनाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने गुरुगाई व सिदरौल में आयोजित सभा को संबोधित किया़ श्री झवर ने कहा कि प्रगति एक ऐसी चीज है, जिसका अंत नहीं होता. प्रगति में तकनीक का विषेश महत्व होता है, इसलिए केजीवीके ग्रामीणों के तकनीकी विकास पर जोर देता है. उन्होंने गांव के संपूर्ण विकास के लिए सेटेलाइट की मदद से विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाने, जमीन की किस्मों के आधार पर फसलों का चयन करने, खेती के साथ बागवानी व पशुपालन को भी महत्व देने पर जोर दिया़ मौके पर गुरुगाई के मुखिया एमेन टोप्पो ने कहा कि केजीवीके से जुड़ने के बाद उनके पंचायत के ग्रामीणों को काफी फायदा मिला है़ खरीफ व रबी की खेती के पूर्व किसान मंथन कर फसल लगाने की रणनीति बनाते हैं. श्रीविधि तकनीक से खेती करने तथा बत्तखपालन, सूकरपालन व बकरीपालन से फायदा मिला़ डडिया पंचायत की मुखिया राजमनी देवी ने बताया कि केजीवीके से जुड़ने के बाद उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ. इसी के बदौलत वह एक अच्छी सहिया व मुखिया का दायित्व निभा पा रही हैं़ सभा को पंचायत समिति सदस्य पुनिता कुजूर व केजीवीके समन्वयक सुरेंद्र सिंह ने संबोधित किया़
प्रगति में तकनीक का विशेष महत्व : बृजकिशोर झवर
फोटो का कैप्षन:सभा को संबोधित करते केजीवीके वाइस प्रेसिडेंट बृजकिषोर झवरसभा में उपस्थित महिलाओं ने अपने अनुभवों को किया साझाबुढ़मू में केजीवीके की योजनाओं का जायजा लिया संवाददाता, रांची केजीवीके के वाइस पे्रसिडेंट बृजकिशोर झवर ने शुक्रवार को बुढ़मू प्रखंड में केजीवीके के तत्वावधान में चलायी जा रही योजनाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement