कराची. पाकिस्तान ने शुक्रवार को कराची जेल से 36 मछुआरों सहित 40 भारतीय बंदियों को रिहा कर दिया. कराची की जिला जेल मालीर से बंदियों की रिहाई नेपाल में 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की ओर से एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाये जाने के एक दिन बाद हुई है. ईिध फाउंडेशन चैरिटी के प्रवक्ता अनवर काजमी ने बताया कि रिहा किये गये बंदियों में 36 मछुआरे और चार अन्य हैं. काजमी ने कहा, ‘हमारा संगठन ने रिहा हुए हर बंदी के परिजनों कपड़े और 10 हजार रुपये दे रहा है. उन्हें वाघा सीमा तक पहुंचाने के लिए परिवहन उपलब्ध करा रहा है.’ उन्हें लाहौर ले जाया जायेगा. वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. सरकार ने अब तक रिहाई पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यह एक सद्भावना है. भारतीयों को मानवीय आधार पर छोड़ा गया है.
कराची जेल से 40 भारतीय बंदी रिहा
कराची. पाकिस्तान ने शुक्रवार को कराची जेल से 36 मछुआरों सहित 40 भारतीय बंदियों को रिहा कर दिया. कराची की जिला जेल मालीर से बंदियों की रिहाई नेपाल में 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की ओर से एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाये जाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement