वरीय संवाददातारांची : झामुमो ने भाजपा पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट जैसे कानूनों को हटाने के प्रयास का आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रेस से कहा कि वर्तमान समय में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ब्रिटिश काल से चली आ रही कानूनों को समाप्त कर अपना भूमि कानून लाने के संकल्प की घोषणा सदन के अंदर एवं सदन के बाहर दोहरा चुकी है. पुराने कानून के नाम पर हटाये जानेवाले कानूनों में सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट, विल्किलसन रूल, परंपरागत सामाजिक शासन व्यवस्था आदि हैं. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि इन कानूनों के समाप्त हो जाने से झारखंड के संपूर्ण आदिवासी समाज ही अगले 10 वर्षों में विलुप्त हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम है कि झामुमो के रहते इन कानूनों को बुरी नजर से देखने वालों का क्या हश्र होगा. झारखंड शाह और साहब परंपरा को सिर उठाने का मौका नहीं देगी एवं सपने बेचने वालों को कच्छ की खाड़ी में पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का वह बयान भाजपा के नियत को साफ दर्शाता है जिसमें उन्होंने कहा था, मैं एक गुजराती हूं, मेरे खून में व्यापार है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो दर्शनशास्त्री चाणक्य के कहे इस कथन पर विश्वास रखती है कि जहां का राजा व्यापारी, वहां की प्रजा भिखारी. उन्होंने कहा कि भाजपा का मंसूबा झारखंड में पूरा नहीं होगा.
BREAKING NEWS
भाजपा सीएनटी-एसपीटी जैसे कानूनों को हटाना चाहती है : झामुमो
वरीय संवाददातारांची : झामुमो ने भाजपा पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट जैसे कानूनों को हटाने के प्रयास का आरोप लगाया है. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रेस से कहा कि वर्तमान समय में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ब्रिटिश काल से चली आ रही कानूनों को समाप्त कर अपना भूमि कानून लाने के संकल्प की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement