रांची: सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के ने शुक्रवार को दो डीकन और छह सिस्टर को शपथ दिलायी. शपथ लेनेवालों में निरल मार्शल हेमरोम, अंबर कच्छप, ललिता अणिमा तिग्गा, ऑल्विना बखला, राहिल वायलेट होरो, अनुपमा पूरती, माधुरी खलखो व रश्मि ऋचा बाड़ा शामिल थे.
ये सभी संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग में सहायक प्रोफेसर का पद संभालेंगे. शनिवार को सुबह आठ बजे से संत पॉल कैथेड्रल में उनका पदस्थापन होगा.
छुटकारा महोत्सव चार अक्तूबर से छुटकारा महोत्सव व द होली स्पिरिट एंड फायर कांफ्रेंस चार से छह अक्तूबर तक रांची में होगा. मुख्य वक्ता एसआर मनोहर होंग़े यह जानकारी जे फ्रैंकलिन सतूरी व पास्टर नितिन ने दी.